जल महोत्सव और टेंट सिटी शुरू नहीं होने से पर्यटक मायूस

। जल पर्यटन केंद्र हनुवंतिया में दिसंबर माह में होने वाले जल महोत्सव का कार्यक्रम इस बार गड़बड़ा गया है। इस बार जल महोत्सव और टेंट सिटी के इवेंट अलग-अलग होंगे। जल महोत्सव एक माह का रहेगा, जो पर्यटन विकास निगम का रहेगा जबकि टेंट सिटी सहित यहां होने वाले इवेंट की समयावधि ढाई से तीन माह की रहेगी। इसका संचालन इवेंट कंपनी द्वारा किया जाएगा। जल महोत्सव और टेंट सिटी के औपचारिक शुभारंभ को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। पर्यटन विकास निगम के अधिकारी इवेंट कंपनी से हरी झंडी का इंतजार कर रहे हैं वहीं हनुवंतिया पहुंच रहे पर्यटक इवेंट शुरू नहीं होने से मायूस होकर लौट रहे हैं। हनुवंतिया में चौथे जल महोत्सव और पर्यटकों के लिए टेंट सिटी सहित अन्य तैयारियां करीब एक माह से चल रही हैं। इस बार शासन ने इस आयोजन की जिम्मेदारी निजी हाथों में सौंप दी है। पांच साल के लिए राजस्थान की एक इवेंट कंपनी ने यह ठेका लिया है। इवेंट कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यों की रफ्तार धीमी होने से इसके शुभारंभ को लेकर अनिश्चितता की स्थिति की सामग्री और उपकरण आदि की व्यवस्था बनी हुई है। पहले 20 दिसंबर से महोत्सव में विलंब होने से अब टेंट सिटी को 25 और टेंट सिटी शुरू करने की तैयारी थी दिसंबर से शुरू करने की तैयारी है जबकि लेकिन टेंट सिटी, सांस्कृतिक कार्यक्रम का जल महोत्सव को लेकर पर्यटन बोर्ड के मंच, फूड जोन और पर्यटकों के मनोरंजन अधिकारी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। तीन जनवरी को मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथों शुभारंभ की चर्चा है।हनुवंतिया में क्रिसमस की छुट्टियां बिताने और इवेंट का लुत्फ उठाने के लिए आने वाले पर्यटकों को फिलहाल इंतजार करना पड़ेगा। जल महोत्सव का आयोजन करने वाली कंपनी में बदलाव होने तथा तैयारियों के लिए समय कम मिलने से यह स्थिति बन रही है। यहां प्रस्तावित 104 टेंट सिटी में से अब तक आधे टेंट ही तैयार हो सके हैं। वहीं टेंट सिटी में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए तैयार हो रहा सेटअप और मंच का कार्य भी पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में इवेंट कंपनी द्वारा पर्यटकों की बुकिंग 25 दिसंबर से की जा रही है। इवेंट कंपनी की लेटलतीफी से जल महोत्सव पिछड़ने के कारण इवेंट कंपनी के जिम्मेदार कोई भी जवाब देने से बच रहे हैं। स्कूलों में क्रिसमस का अवकाश लगने से पर्यटक परिवार सहित हनुवंतिया पहुंच रहे हैं। रविवार को एक हजार से अधिक पर्यटकों ने वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ लिया। बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से दिनभर यहां रौनक रही। पर्यटन निगम के कॉटेज में भी सैलानी ठहर कर यहां के प्राकृतिक नजारों और गतिविधियों का आनंद ले रहे हैं लेकि न यहां जल महोत्सव शुरू नहीं होने से बाहर से आने वाले पर्यटक मनोरंजन सामग्री, फूड जोन, हॉट एयर बलून और जंगल सफारी सहित अन्य इवेंट का मजा नहीं ले पा रहे हैं। ऐसे में स्थानीय पर्यटक भी मायूस होकर लौट रहे है। वाटर स्पोर्ट्स कॉपलेक्स के बाहर जल महोत्सव के दौरान लगने वाली खानपान सामग्री की दुकानें भी नहीं लग सकी है। बताया जाता है कि इवेंट कंपनी द्वारा व्यवसायियों को दुकानों का आवंटन किया जा रहा है। इसके लिए पिछले वर्षों की तुलना में राशि भी ज्यादा लिए जाने से कम ही व्यवसायी रुचि ले रहे हैं।हनुवंतिया में जल महोत्सव और टेंट सिटी की तैयारियां चल रही है। इवेंट कंपनी से शुभारंभ की तारीख का इंतजार है। जल महोत्सव के शुभारंभ को लेकर पर्यटन निगम तैयार है। -एसके गुप्ता, क्षेत्रीय प्रबंधक, पर्यटन विकास निगम