नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर देश के कई शहरों में जहां हिसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं रविवार को गुरुग्राम में कई जगहों पर सीएए के पक्ष में युवाओं ने शांति मार्च निकाला। हाथ में तिरंगा लिए युवा शहर की कई सड़कों से घूमे जिसके चलते कुछ जगहों पर ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित हुई। हालांकि पहले सतर्क पुलिसकर्मियों ने लंबा जाम नहीं लगने दिया। शांति मार्च करने वाले युवा केंद्र सरकार की तारीफ करते नजर आए। उन्होंने कानून को देशहित में बता हिसक विरोध प्रदर्शन करने वालों की निदा अग्रवाल धर्मशाला चौक पर दोपहर करीब सवा बजे लोगों का काफी संख्या में युवा एकत्र हुए हाथों में तिरंगा लिए युवा भारत लगाने लगे। सीएए के समर्थन में लेकर युवा कई जगहों पर घूमे। माता की जय, वंदे मातरम के नारे स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में गुरुग्राम युवा एकता मंच के संरक्षक सुमित शर्मा की अगुआई में शुरू हए शांति मार्च में लोग जुडते गए। जुड़ते चले गए। कई दुकानदार भी शांतिमार्च में नजर आए। डाकखाना चौक, सदर बाजार से होकर. सदर बाजार मस्जिद चौक, सोहना चौक, गुरुद्वारा के सामने से वापस अग्रवाल धर्मशाला तक शांति मार्च निकाला गया। जिसमें सतीश चौंपियन, पुरुषोत्तम वत्स, मनिष वशिष्ठ सहित कई युवा शामिल इससे पहले सुबह एनआरसी व सीएए के पक्ष में सदर बाजार में क्राइम फ्री इंडिया फोर्स के राष्ट्रीय प्रभारी सत्यप्रताप शर्मा की अगुवाई में शांति मार्च निकाला गया। वहीं सुदर्शन राष्ट्रीय निर्माण संस्था के सदस्य दिनेश भारती, गगनदीप चौहान, शरद सोलंकी, इंदू ने कहा कानून का बेवजह विरोध किया जा रहा है। कछ नेता ही अपने स्वार्थ के लिए युवाओं को गलत रास्ता दिखा रहे हैं। राजीव चौक पर भी निकाली तिरंगा यात्रा उद्यमी हिमांशु शर्मा, अनुप, अश्विनी व गजेंद्र आदि ने रविवार को राजीव चौक पर एनआरसी व सीएए के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकाली। करीब दो घंटे तक यवा हाथ में तिरंगा लिए चौक पर जमा रहे। इन सभी लोगों का कहना था कि सीएए देशहित में है। बेवजह ही कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं औरअसामाजिक तत्व इस सबका फायदा उठाकर आगजनी व हिसा की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। युवाओं ने यह भी कहा कि जिसको विरोध कराना है शांतिपूर्वक विरोध करें।
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में युवाओं ने निकाला शांति मार्च